शीर्षक :- ये जो दुख की घड़ी है
ये जो दुख की घड़ी है,
सबको झेलना पड़ेगा,
आज है ये पल जो,
कल इसे जाना पड़ेगा।।
अपनों की ही खुशी के लिए ,
खुद के ही घर में,
खुद बन्द रहना पड़ेगा।।
ये जो दुख की घड़ी है,
सबको झेलना पड़ेगा।।
आज है ये पल जो,
कल इसे जाना पड़ेगा।।
संकट की इस घड़ी में,
जिनके पांव हैं खड़े,
फिर भी जन-जन को बचाने में,
दिनरात वो हैं लगे,
ऐसे सिपाही,
स्वास्थ्यकर्मी को मेरा प्रणाम,
उनके जज़्बे को मेरा सलाम,
उनके जज़्बे को मेरा सलाम।।
ये जो दुख की घड़ी है,
सबको झेलना पड़ेगा।।
आज है ये पल जो,
कल इसे जाना पड़ेगा।।
✍️ #हरे_कृष्ण_प्रकाश
सभी कविता की वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल Sahitya Aajkal पर उपलब्ध है तो बेहतर वीडियो को देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करना ना भूलें।
By:- हरे कृष्ण प्रकाश