जीनाचाहताहूँमरनेकेबाद फाउंडेशन ने निधि राज को किया सम्मानित----
पटना, बिहार की युवा कवयित्री एवं किरण दृष्टि की संस्थापिका अध्यक्षा निधि राज को बैंगलोर कर्नाटक में, साहित्य की विशिष्ट सेवा के लिए, उनके बैंगलोर आगमन पर, लोकप्रिय साहित्यिक मंच जीनाचाहताहूँमरनेकेबाद फाउंडेशनएकभारत के द्वारा साहित्य पंखुड़ी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जीना के राष्ट्रीय कार्यालय, बैंगलोर में जीना संगठन के वरिष्ठ साहित्यकार व संस्थापक चेयरमैन श्री राशदादाराश द्वारा दिया गया। उक्त जानकारी जीना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश मोहन ने दी।
इस अवसर पर श्री राशदादा ने कवयित्री निधी राज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस कम उम्र में कवयित्री ने साहित्य के जिस मुकाम को अपनी लगन और मेहनत से प्राप्त किया है, उसके लिए इन्हें अनेक अनेक साधुवाद है। इस अवसर पर दादाश्री के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की गई और उनकी कुशलता के लिए उपस्थित सभी विद्वानों ने ईश्वर से प्रार्थना की।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com