🌷 जीवन क्या है?-अर्चना चंचल🌷
मंच को नमन
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करेंविषय :- जिंदगी
विधा :-कविता
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
🌷 जीवन क्या है?-अर्चना चंचल🌷
जीवन जीने का नाम है,
दूसरों को सुख देने का काम है |
सबके मनो मे बसने का ख्वाब है,
सबको अपना बनाने की चाह है ||
जीवन मे दुख भी आते है,
जीवन दर्द भी बहुत दे जाते है |
पर दुख के साथ सुख भी होते है,
तभी हम जीवन अच्छी तरह जीते है ||
जीवन निरंतर चलते रहने का नाम है,
जीवन मस्ती मे रहने का नाम है |
जीवन खुशियाँ बिखेरने का नाम है,
जीवन हर हाल मे खुश रहने का नाम है ||
जीवन मे जब हँस सकते हो खूब हँसो,
व्यर्थ की बातों पर न तुम संताप करो |
दुख-सुख का तो है आना जाना,
फिर दुखों पर क्यों विलाप करो ||
जीवन हिम्मत हारने का नाम नहीं है,
खुद पर विश्वास करने का नाम है |
जीवन को तुम डटकर जीयो,
कष्टों को तुम हँसकर पीयों ||
जीवन जिंदादिली का नाम है,
जीवन कुछ करने का काम है |
जीवन संघर्ष का जाम है,
जीवन सबको खुश रखने का नाम है ||
स्वरचित
अर्चना चंचल दिल्ली
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें