"साहित्य आजकल" आपका अपना एक ऑनलाइन साहित्यिक मंच में मैं हरे कृष्ण प्रकाश स्वागत व अभिनंदन करता हूँ। दोस्तों यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म है, जहाँ से कोई भी रचनाकार अपनी कविता, कहानी, गजल या अन्य साहित्यिक खबरों को प्रकाशित आसानी से करवा सकते हैं। Whatsapp Now- 9709772649 देर न करें जल्दी सम्पर्क करें।
पूर्णियां विश्वविद्यालय सह पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां के स्नाकोत्तर गणित विभाग के द्वितीय सेमेस्टर सीआईए परीक्षा संपन्न हुई। इसी के निमित्त पर्यावरण कानून विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इसके उपरांत पीजी गणित द्वितीय सेमेस्टर सत्र (2021- 23) के छात्रों द्वारा विश्विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार मिश्रा, डॉ एस एन सुमन, डॉ किसलय किशोर, संजय कुमार उपस्थित रहे।
सेमिनार में छात्रों को संबोधित करते हुए गणित विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि सीआईए एग्जाम छात्रों के लिए अतिमहत्वपूर्ण होती है। इसमें सेमिनार के आयोजन से छात्रों में निखार आता है। उन्होंने सेमिनार में छात्रों के प्रजेंटेशन के विषय में कहा कि सभी छात्रों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। पर्यावरण कानून विषय पर हरे कृष्ण प्रकाश द्वारा दी गई प्रस्तुति उत्कृष्ट रही।
वहीं डॉ एस एन सुमन व किशल्य किशोर ने संयुक्त रूप से छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों को स्नाकोत्तर गणित विषय के कई अहम जानकारी देते हुए कक्षा कक्ष में सत प्रतिशत उपस्तिथि को लेकर छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्नाकोत्तर गणित के छात्र हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि आज हम सभी छात्रों का सीआईए परीक्षा सम्पन्न हुई साथ ही पर्यावरण कानून पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। सेमिनार के अंत में गजित विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में विश्विद्यालय परिसर में हम छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो। सभी छात्रों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने ही नहीं बल्कि उस पेड़ का संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया।
वृक्षारोपण के मौके पर विश्विद्यालय पदाधिकारी, गणित विभाग के सभी पदाधिकारी, छात्र हरे कृष्ण प्रकाश, राहुल कुमार, रजत कुमार, रौशन कुनार, मिठ्ठू कुमार, मिस्ठू कुनार, मो० वारिश, पारस झा, दीपक कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, सुमन, राजीव कुमार, प्रीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, जूही कुमारी, मधुलता, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता, साहिबा, डिंपल कुमारी, मधु कुमारी, कोमल कुमारी, शिल्पी कुमारी व पूर्णियां विश्विद्यालय और पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
नोट:- यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube चैनल से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।