बर्बादी का ट्रेलर By:- अंशु प्रिया अग्रवाल
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe 💞👇
आस्था विश्वास डगमग करते ,
निष्ठा अधूरी आधी ।
अपनी आँखों से देख रहे हैं ,
अपनी ही बर्बादी ।।
चहल-पहल या शोर नहीं है,
आपाधापी दौड़ नहीं है।
कैद है सभी ,जैसे रूई की ढेरी
मिटते असंख्य जीवन, रातें घनी अंधेरी।।
बुलेट ट्रेन , हेलीकॉप्टर ,बम बारूद ,
जिन पर , गर्वित थे विज्ञानी।
व्यर्थ हुए सब जब,
कुदरत ने भृकुटी तानी।।
मरघट का है मौन पसरा,
जहाँ थी बहुत आबादी ।
कब तक देखेंगे आँखों से,
अपनी ही बर्बादी ।।
पूरी धरती पर आज,
कोरोना का है साया।
बड़े दिग्गज नेता ,राजा ,
किसी पर नहीं मोहमाया।।
नहीं बचा ऐश्वर्य प्रदर्शन ,
वैभव सोना चांदी।
सब घरों में कैद हैं ,
सुनते अपनी बर्बादी ।।
खुद को सत्ताधारी समझते ,
हम करते खूब मनमानी।
अब मूकदर्शक बैठे ,
प्रकृति लिखती प्रलय कहानी।।
आइए आस्था की डोरी से,
अपने जीवन को मोड़े ।
ईश्वर की सत्ता पहचाने ,
खुद को उनसे जोड़ें ।।
सर्वव्याप्त ,सर्वशक्तिमान,
न्यायमूर्ति को पहचाने ।
उनका आधिपत्य स्वीकार करें ,
उनको हम मानें।।
नासमझी, नादानी, मनमानी,
अपनी ये दुर्दशा बना दी।
अपने ही घरों में कैदी,
बर्बादी का ट्रेलर दिखा दी।।
✍️ अंशु प्रिया अग्रवाल
मस्कट ओमान
💞 Sahitya Aajkal 💞
हरे कृष्ण प्रकाश
पूर्णियाँ, बिहार
7562026066
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दे! अगर आप को लगता है कि आप अच्छा लिखते हैं या आप अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को जानते हो जो अच्छा लिखते हैं, उन्हें हमारे वेबसाइट के बारे में ज़रूर बताएं साथ ही Sahitya aajkal के यूट्यूब से जुड़ें।