वतन को एक बापू की जरूरत है अभी लोगो:- कामरान अलवी
बापू
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
मुहब्बत मिट गई बाक़ी कुदू रत है अभी लोगो
वतन को एक बापू की जरूरत है अभी लोगो
बता अंग्रेज़ ने हिन्दू किसी मुस्लिम को छोड़ा है
किसी को से दिया फांसी किसी को मारा कोड़ा है
बहुत कुर्बानियां देकर गुलामी की जंजीरों को
हमारे बाप दादा ने बड़ी मुश्किल से तोड़ा है
बहुत करनी मुझे तुमसे शिकायत है अभी लोगो
वतन को एक बापू की जरूरत है अभी लोगो
जहां नाड़ी की पूजा थी वहां नाड़ी हरण हर दिन
लुटी बाज़ार में मां है लुटी घर में बहन हर दिन
कहीं मांगें फिरौती की कहीं डाका कहीं घपला
जना है लूट रिश्वत है यहां है अपहरण हर दिन
सुरक्षित देश में लड़की न औरत है अभी लोगो
वतन को एक बापू की जरूरत है अभी लोगो
नहीं होगा कहीं दंगा इसे अब छोड़ना होगा
तुम्हें जाति व मजहब का भी बंधन तोड़ना होगा
अहिंसा के सुनो रस्ते पे बापू की तरह चल कर
मुहब्बत के शिकंजे में सभी को जोड़ना होगा
मिटा दो दिल में शोला बर बरिय्यत है अभी लोगो
वतन को एक बापू की जरूरत है अभी लोगो
कामरान अल्वी
गोगरी खगड़िया बिहार
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें