वो जैसे मेरे जिस्म का एक अंग था ,
दूर होकर भी जैसे हमेशा वो संग था।
बिखरती सिमटती रही ये जिंदगी मेरी,
वो मेरी इस फिजा का जैसे कोई रंग था।
कही खिलते है क्या गुलाब बिना कांटो के,
बिना मुश्किलात के जीत का रंग बदरंग था ।
चाहत रहती हमेशा दिल को उसे पाने की,
पर दिल में रहने वाला मुझसे जैसे तंग था !
दूर होकर अब भी बस रहा बस वो दिल में,
हमारी पाक सी मुहब्बत का यही तो ढ़ंग था ।
कहने को तो रिश्ते टूट गए दिलो के सारे अब,
बस रहा फिर हममें वो कैसे देख दिल दंग था ।
दिल में रहने वाला वो शख़्स इश्क़ था राधे का,
या दिल और जिंदगी में चल रही कोई जंग था ।
राधे मंजूषा।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)