बेचैन यादें - डॉ कुंवर बेचैन को श्रद्धांजलि
काव्य कॉर्नर फाउंडेशन राजस्थान शाखा की ओर से साहित्य साधक डॉ कुंवर बेचैन साहब की स्मृति में श्रदांजलि का कार्यक्रम काव्य कॉर्नर के पटल पर ऑनलाइन रखा गया । इस भावांजलि कार्यक्रम में *राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष प्रवेंद्र पंडित ने संचालन* करते हुए डॉ कुंवर बेचैन के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की तथा कई अविस्मरणीय संस्मरण सुनाए ।
अलवर से युवा कवि सुरेंद्र सोमवंशी ने -"देखते ही देखते पहलू बदल जाती है क्यों, नींद मेरी आंखों में जल जाती है क्यों" सुना करके कुंवर बेचैन की यादों को ताजा किया ।
इसके साथ ही बीकानेर से युवा कवि फाउंडेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम निर्मोही ने उनकी जिंदादिली की मिसाल ग़ज़ल - "मौत तो आनी है फिर मौत का क्यों डर रखूं , जिंदगी आ, तेरे कदमों में मैं अपना सर रखूं " सुना करके दाद बटोरी तथा उनकी स्मृति को नमन किया।
जयपुर से प्रसिद्ध कवयित्री वीणा शर्मा सागर ने बेचैन साहब के साथ मंच साझा करने के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि साहित्यकार कभी नहीं मरता है और उनकी स्मृति में भावांजलि दी -"अपने संग जाने कितनों का नाम अमर करते हैं ,बन जाते हैं सब की मंजिल ऐसे सफर करते हैं"
कोटा से डॉ रानी तंवर ने कुंवर बेचैन को श्रद्धांजलि देते हुए कई मुक्तक कविताएं सुनाई थे -"मस्त खिलाड़ी जीवन में क्षय मात नहीं देखा करते ,उनके दिल में आग लगी मंजिल पाने की, ऐसे लोग बाट नहीं देखा करते" सुना करके उनकी स्मृति को नमन किया ।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बीकानेर के वरिष्ठ कवि बाबू बम चकरी ने कुंवर बेचैन की स्मृति में -"जिसके जीवन में रहा सदैव सुख चैन ,उस पुरोधा ने अपना नाम रखा बेचैन" सुना करके उनकी स्मृति को नमन किया ।
राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष प्रवेंद्र पंडित ने अपने संचालन के साथ-साथ उनकी स्मृति में स्वरचित कविता -"कहां गए एक कुंवर दुलारे ,रो-रो कविताएं तुम्हें पुकारे "सुना करके कुंवर बेचैन की स्मृति को नमन किया ।
इस कार्यक्रम को दर्शकों के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा गंगानिया, प्रदीप कुमार सिंह, अमित चौहान, शिल्पी चौहान राजपाल यादव, रूपा राजपूत, कुमार गुलशन आदि ने उपस्थित रहकर के हौसला अफजाई की ।
भवदीय
श्याम निर्मोही -वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष
काव्य कॉर्नर फाउंडेशन राजस्थान (शाखा)
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066