विजयदशमी के शुभ अवसर पर साहित्य आजकल सभी साहित्यकारों का अपना एक ऑनलाइन साहित्यिक मंच के द्वारा "नवरात्रि स्पेशल प्रोग्राम ऑन साहित्य आजकल प्रतियोगिता" कार्यक्रम साहित्य आजकल के व्हाट्सएप ग्रुप में अध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में ढेरों प्रतिभागियों ने भाग लेकर सुसज्जित वेशभूषा के साथ अपना एक सुंदर छायाचित्र प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के नियमानुसार साहित्य आजकल के इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी तस्वीरों में से जिस तस्वीरों पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिक्रिया प्राप्त होगी उन तस्वीरों में से पांच प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र दे कर सम्मानित किया जाना है।
इस कार्यक्रम में साहित्य आजकल के अध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश उपाध्यक्ष विमल कुमार मंच समीक्षक साधना मिश्रा साहित्य आजकल के सभी साहित्यिक मंच यूट्यूब, व्हाट्सएप और वेबसाइट के मुख्य संयोजक हरे राम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन साधना मिश्रा और समीक्षा विमल कुमार कर रहे थे, मौके पर विशेष रूप से अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी, राकेश बिश्नोई और सभी प्रतिभागियों के साथ साथ ढेरों सदस्य उपस्थित थे।
इस लिंक से यह App install करें और ढेरों कमायें मिनटों में विश्वास नही तो कर के देखें
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXn
नोट:- सभी प्रतिभागियों का छायाचित्र(फ़ोटो) निम्न है आप सभी को जो अच्छा लगे उनका नाम लिख कर कमेंट करें जिससे आपके पसंदीदा प्रतिभागी प्रतियोगिता में विजयी हो सकें।
2:- ज्ञानेश सिंह"ज्ञानू गोपाल"रायपुर महसी बहराइच से
3:- प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात से
वाह शानदार वीडियो जरूर देखें मन प्रफुल्लित हो जाएगा
4:- चंचल हरेंद्र वशिष्ट,नई दिल्ली से
5:- नीलम सिंह राठौर,"सृष्टि जी,"सारागांव, जिला जाँजगीर चाँपा छत्तीसगढ़ से
6:- राजेश तिवारी "मक्खन" झांसी उ प्र से
7:- श्रीमती राजेश्वरी राठौर,"गुंजन,"सारागांव, जि.जाँजगीर चाँपा छत्तीसगढ़ से
यहाँ क्लिक करें और सबसे सुंदर वीडियो देखें
8:- सुनीता रानी राठौर -उत्तरप्रदेश से
9:- धनेश्वर प्रसाद देवांगन, सारागाँव, छत्तीसगढ़ से
12:- विमल कुमार, पूर्णिया, बिहार से
दुःख की घड़ी में अगर यह ना सुने तो क्या सुनें यहाँ क्लिक करें
13:- अमरप्रीत कौर देहड़ , लुधियाना पंजाब से
बहुत ही मधुर गीत जल्दी click करें वीडियो देखें
14:- राकेश बिश्नोई- जोधपुर राजस्थान से
15:- विनोद कुमार वियोगी हरदोई यूपी से
16:- सुधीर श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश से
सभी प्रतिभागियों की सूची निम्न है👇
1.डा आशीष त्रिपाठी अश्क
MBBS ms vet
2.ज्ञानेश सिंह"ज्ञानू गोपाल"रायपुर महसी बहराइच
3. प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात
4.चंचल हरेंद्र वशिष्ट,नई दिल्ली
5.नीलम सिंह राठौर,"सृष्टि जी,"सारागांव, जिला जाँजगीर चाँपा छत्तीसगढ़,
6.राजेश तिवारी मक्खन झांसी उ प्र
7.श्रीमती राजेश्वरी राठौर,"गुंजन,"सारागांव, जि.जाँजगीर चाँपा छत्तीसगढ़,
8.सुनीता रानी राठौर
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
9.धनेश्वर प्रसाद देवांगन, सारागाँव, छत्तीसगढ़
10.मीना जैन दुष्यंत भोपाल
11. कवियत्री अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी प्रयागराज।
12:- विमल कुमार पूर्णियाँ बिहार
13.अमरप्रीत कौर देहड़ , लुधियाना पंजाब
14. राकेश बिश्नोई, जोधपुर राजस्थान
15-विनोद कुमार वियोगी
16:- सुधीर श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश
हरदोई यूपी
कार्यक्रम तिथि:- 25/10/20*
*समय:- 2 pm बजे*
*सम्मान पत्र वितरण:-26/10/20*
*संध्या:- 8 pm*
अध्यक्ष
*हरे कृष्ण प्रकाश*
*साहित्य आजकल*
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA*साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्य आजकल दृढ़संकल्पित होकर सभी रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दुनियाँ के सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करती है। यदि आप अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपनी काव्य वीडियो वाट्सएप करें- 7562026066*
धन्यवाद
नगद पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर समानित किया गया देखें