Showing posts with label सातवां चरण1. Show all posts
Showing posts with label सातवां चरण1. Show all posts

7/18/22

सातवां चरण को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर आंदोलन

देश भर में ट्विटर पर ट्रेंडिंग मुद्दे में रहा प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग

बड़ी ख़बर-   प्राथमिक शिक्षक नियोजन सातवां चरण हेतु प्रदेश के सभी सीटेट/बीटेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति ससमय जारी करने को लेकर ट्विटर अभियान चलाया। इस ट्विटर अभियान में लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर शिक्षा विभाग से उनके द्वारा लेटर जारी कर किये वायदे के अनुसार सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जुलाई अंत तक जारी करने की मांग की। शिक्षक बहाली हेतु यह ट्विटर महाअभियान बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आवाह्न पर किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक बहाली समय पर जारी हो इसके लिए सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने #bihar_needs_primary_teachers के तहत ट्वीट किया जो देश भर के ट्रेंडिंग मुद्दों में टॉप पर रहा। 

                बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के पूर्णियां जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा लेटर जारी कर शिक्षक नियोजन के निम्मित सातवां चरण की विज्ञप्त जुलाई अंत तक जारी करने की बात कही गई थी। इसके निम्मित 15 जुलाई तक रिक्ति आंकलन कर रोस्टर किलियर कर देना था परन्तु अब तक सभी जिलों से रिक्ति भी नहीं भेजी गई है। इसलिए बिहार के सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ पूर्णियां के तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी ट्विटर अभियान चलाकर शिक्षा विभाग से ससमय शिक्षक नियोजन विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम ने सभी अभ्यर्थियों का बढ़ चढ़ कर अभियान को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

               इस ट्विटर अभियान में प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव, कुमार सत्यम, नितेश पांडे, अनीश, हरे कृष्ण प्रकाश, पुष्पलता, काफिला अहमद, मुन्ना कुमार, नसीम उद्दीन, कृष्णा कुमार, अमित कुमार झा, मो इरशाद, विनय कुमार, अनुज कुमार, अखिल आनंद, पंकज कुमार, अवदेश कुमार, आकांक्षा कुमारी, रूपेश केशरी, कुंदन कुमार सहित बिहार के लाखों अभ्यर्थी शामिल रहे।

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

                                      👆👆                                

यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
(Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
  धन्यवाद:- *(साहित्य आजकल टीम)








 


यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो 

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com