पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कोरोना से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान
आज भारत में जहां कोरोना वायरस की संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है वहीं इस महामारी की भयावह स्थिति को देख कर ही कुछ लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी से ना ही डर है और ना ही प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।
Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
इसी को ध्यान में रख कर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया है वहीं छात्र मो०साकिब आलम ने अपनी कुछ पंक्तियों के माध्यम से जागरूक किया है---
घर घर में राहिल बा,
काहे बा कोरोना बा,
यह एसन खतरनाक बीमारी बा,
भाई भाई का दूरी राहिल बा,
तभी जाकर ठीक भाईल बा,
कोई ना भूलें बा,
एक ही अपील बा तोहर सब से,
2गज दूरी मास्क है जरूरी ,
तब जाकर कोरोना हारेल बा,
बार बार साबुन से,
हांथ धोइल बा तब जाके
कोरोना वायरस से बचिल बा।।
जब जब घर से बाहर,
जाइल जरूरत पारिल बा,
सेनीटाइजर साथ लेके जाइल बा,
यह ऐसन वैश्विक महामारी बा,
पूरी दुनिया में आईल बा,
लाखो की जान गाइल बा,
ऐ खुदा तुझ से मेरी यही तमन्ना बा,
यह बीमारी का भागाआईल बा।।
ज्ञात हो कि पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र एवं छात्रों ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जान है तो जहान है आप हैं तो आपका परिवार खुश है । आपका एक लापरवाही आपके परिवार की खुशियां छीन सकती है। आप सभी से यही कहना की "Stay home Stay safe" कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकाल को पालन करें। इस जागरूकता अभियान में सागर झा, मो० साकिब आलम, गूंजा कुमारी, साजिम आलम, ऋतुपणोॅ घोष, अस्मत नाजरीन, निशांत कुमार, शेरिया शर्मा, रोशन तिवारी, शिवम् कुमार, मजीद, अंशु बसीद व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।।
लोकप्रिय ऑनलाइन साहित्यिक मंच साहित्य आजकल के संस्थापक व अध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने पूर्णियाँ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा किया गया जागरूकता अभियान को सराहनीय बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश भयावह स्थिति से गुजर रही है। ग्रामीण कहें या शहरी हर तरफ कोरोना ने अपना पाँव पसार कर जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सभी को इस संकट की घड़ी सम्भल कर चलना होगा। लड़ते लड़ते कोरोना को हराएंगे, एक दिन हम जरूर जीत जाएंगे।
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA