साहित्य में योगदान देने हेतु प्रो. (डा.) सुनीता सिंह 'सुधा' को किया गया सम्मानित
साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर :- प्रो.(डा. )सुनीता सिंह 'सुधा' को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान से सम्मानित किया गया
भारत उत्थान न्यास समिति के तत्वावधान में कानपुर (उ.प्र.) राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन हुआ । जिसमें देश के कई प्रांतों से साहित्यकारों ने हिस्सा लिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष बरेन सरकार ,केंद्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल ,केंद्रीय संरक्षक डा. उमेश पालीवाल आदि की अध्यक्षता में डा. सुनीता सिंह 'सुधा 'को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान से साल, मोमेंट्स ,सम्मान पत्र ,श्रीफल भेट देकर सम्मानित किया । यह सम्मान उनके साहित्यिक क्षेत्र में विशेष योगदान व साहित्य सेवा के लिए दिया गया है ।
प्रो.( डा. )सुनीता सिंह 'सुधा' वाराणसी उ. प्रदेश की रहने वाली हैं । वे एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में हिंदी की प्रोफेसर पदपर पदासीन हैं । वे शिक्षाविद ,कवयित्री ,लेखिका व समाज सुधारक हैं । उनके अनुसार समाज में मूल्यों की पुनर्स्थापना होनी चाहिए । वे कहती हैं कि साहित्यकार का यह परम कर्त्तव्य है कि वह अपनी लेखनी के माध्यम से सामाजिक हितों ,राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ सम्पूर्ण मानवता के लिए कार्य करे । इसी में साहित्यकार की लेखनी की सार्थकता है । सम्मानित होने पर कई साहित्यकारों ने बधाई दी।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com