साहित्य आजकल द्वारा ऑनलाइन आयोजित हुई "काव्यलोक" कार्यक्रम
ऑनलाइन साहित्यिक मंच साहित्य आजकल के द्वारा वर्चुअल रूप से ऑनलाइन कविसम्मेलन "काव्यलोक" कार्यक्रम यूट्यूब पर लाइव आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार गुरदीन वर्मा कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के रवि शंकर विलगैया जी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की कवयित्री अंशी कमल द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। अध्यक्षता कर रहे गुरदीन वर्मा ने कहा कि साहित्य आजकल द्वारा निःस्वार्थ भाव से जिस प्रकार साहित्यिक सेवा कार्य निरन्तर की जा रही है वह काबिलेतारीफ है। इसके लिए संस्थापक हरे कृष्ण प्रकाश बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से अवश्य जन जन लाभान्वित होंगे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साहित्य आजकल के संस्थापक युवा कवि हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि देश भर के रचनाकारों की कविताओं से जन जन को रूबरू कराने के लिए और साहित्य के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के लिए हमारी टीम निरन्तर कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इसी के निमित्त काव्यलोक कार्यक्रम प्रारम्भ हुई है, जो प्रत्येक रविवार को आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्रों के कई रचनाकार शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली की रंजना मजूमदार, उत्तरप्रदेश के रामबृक्ष बहादुरपुरी, श्वेता दूहन देशवाल, उत्तराखंड की अंशी कमल, राजस्थान के गुरदीन वर्मा, मध्यप्रदेश के रवि शंकर विलगैया ने अपनी एक से बढ़कर एक स्वरचित कविताओं के माध्यम से शानदार लाइव प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति के विकास में साहित्य का योगदान महत्वपूर्ण है। सभी साहित्यकारों से अपील करते हुए कहा कि युवाओं की अभिरुचि साहित्य में बढ़े, इसके लिए भी सभी साहित्यकार कदम उठाए क्योंकि साहित्य में ही समाज निर्माण की शक्ति है। वहीं साहित्य आजकल के उपाध्यक्ष व समीक्षक विमल कुमार ने सभी साहित्यकारों की प्रस्तुति पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिक्रिया देकर उत्साहवर्धन किया। संयोजक हरे राम प्रकाश ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल कुमार, हरे राम प्रकाश, विशाल लोधी, प्रीतम प्रकाश, रंजना मजूमदार, गुरदीन वर्मा, होरीलाल, कामरान अलवी, शिवम प्रकाश, रामबृक्ष बहादुरपुरी, श्वेता दूहन देशवाल, अंशी कमल, आदित्य कुमार, रवि शंकर विलगैया आदि उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com